नाहन पुलिस की एक और नई पहल, इस खास मकसद के लिए बनाए पुलिस मित्र

Saturday, Aug 31, 2019 - 04:18 PM (IST)

नाहन (सतीश): यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सिरमौर जिला पुलिस आम लोगों का भी सहयोग ले रही है ताकि सहजता से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप चलाया जा सके। इसके लिए अलग पहल करते हुए पुलिस ने शहर में पुलिस मित्र बनाए हैं जो विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेंगे। शुरुआती चरण में नाहन पुलिस ने 2 समाजसेवी लोगों को पुलिस मित्र के रूप में नियुक्त किया है जो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का सहयोग करेंगे और लोगों से यातायात नियमों के पालन के लिए उन्हें जागरूक करेंगे। पुलिस द्वारा उन्हें विशेष किस्म की ड्रैस भी उपलब्ध करवाई गई है।

नि:शुल्क सेवाएं देंगे पुलिस मित्र, जाम वाले स्थानों पर होंगे तैनात

खास बात यह भी है कि ये पुलिस मित्र नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे और स्वेच्छा से पुलिस मित्र बनने के लिए आगे आए हैं, जिसके लिए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने इन लोगों का आभार भी जताया। इन पुलिस मित्रों को शुरुआती चरण में शहर के उन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ नियुक्त किया जाएगा, जहां अक्सर जाम की समस्या रहती है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि पुलिस मित्र कार्य योजना के तहत आम लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है ताकि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाया जा सके।

Vijay