कैंटर यूनियन कार्यालय में हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली

Thursday, Jan 17, 2019 - 12:46 PM (IST)

परवाणु : शहर में बीते शनिवार को अमरनाथ गुट द्वारा कब्जा किए गए सैक्टर-3 स्थित कैंटर यूनियन कार्यालय में हवाई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ दीपू से पुलिस 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद भी कुछ खुलासा नहीं कर सकी है। बुधवार को दीपू को पुलिस ने 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा कसौली कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दोबारा 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। हैरानी तो इस बात की है कि इतने बड़े मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। आरोपी दीपू को गिरफ्तार करने के दौरान परवाणु पुलिस ने यह दावा किया था कि उससे बंदूक व यूनियन में गोली क्यों चलाई इस बारे में सभी जानकारी मांगी जाएगी लेकिन 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बावजूद पुलिस न तो बंदूक का पता लगा सकी है और न गोली चलाने के कारणों की जानकारी हासिल कर पाई है। हालांकि इस मामले में फोरैंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है।

kirti