पुलिस जिला नूरपुर को मिला पहला एसपी, IPS अशोक रत्न ने संभाला कार्यभार
punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 12:51 AM (IST)

नूरपुर (ब्यूरो): आईपीएस अधिकारी अशोक रत्न ने पुलिस जिला नूरपुर के पहले एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। अशोक रत्न ने कहा कि नशों की कालाबाजारी व अवैध खनन पर शिकंजा कसना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफि क व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। अशोक रत्न ने कहा कि समाज को अपराध मुक्त बनाने में लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है तथा लोगों की मदद से ही नशे व अवैध खनन पर शिकंजा कसा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं व स्वतंत्र चुनाव के लिए कानून व्यवस्था को सही करना उनकी प्राथमिकता है।
एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभालने के बाद अशोक रत्न ने पुलिस जिला नूरपुर के तहत आने वाले सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए अशोक रत्न ने पुलिस कर्मियों से अपना कार्य ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने का आह्वान किया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस जिला नूरपुर के तहत सभी पुलिस कर्मियों को अपना काम ईमानदारी से करना होगा व अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लानी होगी। इस मौके पर एएसपी सुरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here