पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली लाश, पढ़ें क्या है मामला

Thursday, May 18, 2017 - 11:30 PM (IST)

कुल्लू: थाना भुंतर केअंतर्गत एक नेपाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हैरानी की बात है कि उसके साथियों द्वारा उसका शव मिलने के बाद पुलिस को सूचित किए बिना ही दफना दिया गया। जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने दफनाए गए शव को बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। घटना खड़ी सेरी फागुधार की है, जब टावर का काम कर रहे दिनेश व लामा नाम के 2 मजदूर राशन लेने के लिए खड़ीधार आए। उनमें से लामा पगडंडी रास्ते से अपनी रिहायश की तरफ  गया लेकिन अपने स्थान पर नहीं पहुंचा। गद्दी समुदाय के लोग जब भेड़-बकरियों के साथ जा रहे थे तो उन्होंने ढांक से नीचे एक व्यक्ति को मृत पाया। सूचना मिलने पर नेपालियों द्वारा शव को बाहर निकाला गया और दफना दिया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जब पुलिस इस बारे में सूचना मिली तो सब इंस्पैक्टर राम नाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक शव दफनाया जा चुका था। पुलिस ने इस बारे तहसीलदार भुंतर को सूचित किया। पुलिस ने तहसीलदार ठाकुर लाल नेगी की उपस्थिति में दफनाए गए शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा की उक्त व्यक्ति मौत गिरने से हुई है या किसी ओर वजह से। मामले की पुष्टि ए.एस.पी. निश्चिंत सिंह नेगी ने की है।