HP Election : छन्नी बेली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ मिलीलीटर कच्ची शराब की नष्ट

Tuesday, Nov 08, 2022 - 06:01 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत डमटाल पुलिस ने नशे के लिए मशहूर गांव छन्नी बेली में दबिश दी। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 2 करोड़ मिलीलीटर कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। चुनावों को लेकर जिला पुलिस नूरपुर ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह गांव छन्नी बेली में दबिश दी। पुलिस ने पूरे गांव को कब्जे में लेकर घर-घर दबिश देकर शराब को नष्ट कर दिया तथा शराब बनाने में इस्तेमाल उपकरणों को जब्त कर लिया। हालांकि इस कार्रवाई में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर, ज्वाली, इंदौरा, फतेहपुर और डमटाल व इनके तहत आने वाली पुलिस चौकियों ने नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने लाखों लीटर लाहन को नष्ट कर लाखों रुपए का जुर्माना वसूला।

आचार संहिता के दौरान अभी तक की गई कार्रवाई
थाना डमटाल के तहत 3 मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 59.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। डमटाल, फतेहपुर, ज्वाली व नूरपुर में 31 मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए, जिनमें अंग्रेजी शराब 245 लीटर, अवैध शराब 728 लीटर, देसी शराब 429 लीटर और बीयर 1950 लीटर बरामद की गई। माइनिंग एक्ट के तहत 120 चालान काट कर 10 लाख 59 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। थानों में कुल 4365 लाइसैंस हथियार लोगों द्वारा जमा करवाए गए हैं। आचार संहिता के दौरान 2 करोड़ 8 लाख 50 हजार 610 रुपए जब्त किए गए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay