एक साल में पुलिस ने किए 54 हजार चालान, इतने करोड़ का वसूला जुर्माना

Friday, Dec 27, 2019 - 10:48 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन जिला में पार्किंग की कमी से पुलिस जबरदस्त राजस्व एकत्रित करने में कामयाब हो रही है। पार्किंग की कमी के कारण लोगों के वाहनों के हो रहे चालानों से सरकार का खजाना भर रहा है। 1 वर्ष में पुलिस ने जिला सोलन में करीब 54 हजार चालान करके करीब डेढ़ करोड़ का राजस्व एकत्रित किया है। इनमें सबसे ज्यादा चालान अवैध पार्किंग के हैं जबकि कुछ चालान करीब 20 हजार चालान जुर्माना भुगतने के लिए अदालत भेजे गए हैं जिनमें अदालत ने जुर्माना किया है। वे आंकड़े इसमें शामिल नहीं हैं।

इस वर्ष भी जिला पुलिस ने 1 जनवरी से अभी तक जिला भर में 54766 चालान किए हैं। इनमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 2709 चालान हुए हैं। इन चालानों के भुगतान की शक्ति पुलिस के पास नहीं है, इसलिए इन्हें अदालत भेजा गया है। पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 54766 चालानों में से 27829 चालानों का भुगतान लोगों ने पुलिस विभाग के पास किया है जबकि करीब 20 हजार चालान जुर्माना भुगतान के लिए अदालत में भेजे गए हैं।

अकेले पुलिस में जिन चालानों का भुगतान हुआ है, उनसे 1,59,61,340 रुपए जुर्माना वसूला गया है जबकि 20 हजार अन्य चालानों का भुगतान अदालत में हुआ है। डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है। ऐसे लोगों पर शिकंजा सकते हुए पुलिस ने 1 वर्ष में करीब 54 हजार चालान कर 1,59,61,340 रुपए जुर्माना वसूला है।

Vijay