कुल्लू मेें 69 पदों की पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देखें

Saturday, May 12, 2018 - 11:54 AM (IST)

कुल्लू : कुल्लू जिला में 69 पदों की पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट पुलिस विभाग ने घोषित किया है और 4 दिनों के साक्षात्कार के बाद वीरवार देर रात 66 पदों का मैरिट के आधार पर साक्षात्कार का रिजल्ट घोषित किया जिसके लिए पुलिस लाइन बाशिंग व एस.पी. कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट प्रतिलिपियां लगा दी गई हैं, वहीं कुल्लू पुलिस की वैबसाइट व फेसबुक पेज पर भी प्रकाशित किया है। एस.पी. कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कुल्लू जिला में 69 रिक्त पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती के साक्षात्कार और 2016 की एक लैफ्ट आऊट पद के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मैरिट के आधार पर 66 पदों पर कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की सिलैक्शन हुई है।

यहां देखें अपना रिजल्ट
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की वैबासाइट व फेसबुक पेज पर रिजल्ट प्रकाशित किया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ वेटिंग लिस्ट में प्रत्येक सीट पर 2 अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी कर दी है जिससे अगर कोई अभ्यर्थी जवाइनिंग नहीं करता है तो उसके स्थान पर वेटिंग लिस्ट से अभ्यर्थी को लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय को रिजल्ट भेजा जाएगा जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में जो भी निर्देश आएंगे उनके आधार पर सिलैक्ट अभ्यर्थियों को अप्वाइटमैंट लैटर जारी कर दिए जाएंगे और उसके बाद मैडीकल व दस्तावेज फिर से लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रक्रियाओं के बाद सभी भर्ती कांस्टेबल को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा जिसके लिए पुलिस हैडक्वार्टर से शैड्यूल डिसाइड होगा।
 

kirti