पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 30 सितम्बर से शुरू होगी पर्सनैलिटी टैस्ट की प्रक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 11:45 AM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के पर्सनैलिटी टैस्ट (साक्षात्कार) की प्रक्रिया 30 सितम्बर से शुरू होगी। इसको लेकर सभी जिला भर्ती समितियों के चेयरमैनों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि वे पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए जल्द शैड्यूल तैयार करें। पर्सनैलिटी टैस्ट 15 अंकों का होगा।

प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1063 पद भरे जाने को लेकर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में विभाग ने बीते शुक्रवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। लिखित परीक्षा में 12705 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं, जिनमें 10122 पुरुष, 2477 महिला अभ्यर्थी व 106 चालक शामिल हैं। कांस्टेबल के पदों के लिए यह परीक्षा 38214 अभ्यर्थियोंने दी थी।

साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर कांस्टेबल के पदों पर मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा। गौरतलब है कि लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बीते 8 सितम्बर को नए सिरे से लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा 40 परीक्षा केेंद्रों के 736 परीक्षा हाल में हुई थी। परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए जैमर और सी.सी.टी.वी. कैमरे तक लगाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News