पुलिस ने चिट्टे के साथ दबाेचा युवक, चिट्टा सप्लायर विदेशी महिला भी गिरफ्तार

Friday, May 28, 2021 - 07:47 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत 50 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चिट्टा सप्लायर एक विदेशी महिला भी पकड़ी गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम सुबह तड़के जब रामशिला की ओर गश्त पर थी ताे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि निकनयन (30) पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बैंची डाकखाना रायसन जिला कुल्लू अपने रिहायशी मकान से परचून मात्रा में चिट्टा बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने योजना बनाकर निकनयन के घर अचानक दबिश दी।

घर में एक युवक कमरे में अपने बिस्तर पर बैठा हुआ था। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे में टीवी ट्रॉली के ऊपर स्पीकर के पीछे एक सफेद पारदर्शी लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें 50 ग्राम चिट्टा पाया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच काे आगे बढ़ाते हुए चिट्टा सप्लायर अफ्रीकी देश केन्या की रहने वाली महिला रिशेल अंडीसी को भी गिरफ्तार कर लिया जो आज ही दिल्ली से चिट्टे की सप्लाई लेकर यहां पहुंची थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। नशे का कारोबार करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Content Writer

Vijay