पुलिस ने गुप्त सूचना पर पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा, तस्कर मौके से फरार

Wednesday, Nov 08, 2017 - 09:05 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस को भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामला पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के समीपवर्ती गांव गगवाल का है जहां पर शराब तस्करों ने जमीन में गड्ढा खोदकर बोरियों में प्लास्टिक पाऊच में डालकर शराब को छिपाकर रखा हुआ था। सारी कार्रवाई एस.पी. कांगड़ा रमेश छाजटा के दिशा-निर्देशों अनुसार अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौरा में मंड के गगवाल गांव में फूस काना के बेला में सुनसान जगह पर शराब तस्करी का धंधा चल रहा है, जिस पर पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया था। अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा सुभाष राणा व मुख्य आरक्षी इंद्रजीत की टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और अवैध शराब को बरामद किया।

घास-फूस से ढककर रखी थी शराब
अतिरिक्त थाना प्रभारी ने बताया कि शराब को 8 बोरियों में प्लास्टिक के पाऊच में डालकर जमीन में गढ्डा खोदकर रखा गया था ताकि किसी को भी यह पता न चले कि वहां शराब रखी गई है, इसके लिए घास-फूस व धान की पराली से छिपा दिया गया था लेकिन पुलिस ने शराब को ढूंढ लिया। पुलिस के अनुसार कुल 229 पॉलीथीन पाऊच बरामद किए गए हैं और पकड़ी गई शराब की मात्रा 4.58 लाख मिलीलीटर आंकी गई है। पुलिस ने शराब को जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।