पुलिस के हत्थे चढ़ा उद्घोषित अपराधी, 5 साल पहले की थी यह वारदात

Saturday, Dec 16, 2017 - 12:50 AM (IST)

चम्बा: पुलिस के पी.ओ. सैल ने अदालत द्वारा 5 वर्ष पूर्व उद्घोषित घोषित किए गए एक शातिर अपराधी को दबोचने में सफलता हासिक की है। मामले की जानकारी देते हुए एस.पी. चम्बा डा. विरेंद्र तोमर ने बताया कि वर्ष 2003 में पुलिस थाना पांगी किलाड़ में राज कुमार पुत्र निवासी गांव पूर्थी तहसील पांगी ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी कि विजय कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र टेक चंद निवासी गांव बगरारू डाकघर चौरी ने उसके घर से सोने व चांदी के गहनों सहित 10 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद विजय कुमार की तलाश शुरू की लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। 9 वर्षों तक पुलिस उसे तलाशती रही लेकिन विजय कुमार पुलिस के चंगुल से बचने में कामयाब रही। ऐसे में वर्ष 2013 में अदालत ने चोरी के मामले उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। 

पी.ओ. सैल ने जाल बिछाकर दबोचा शातिर अपराधी
इसके बाद पुलिस ने इस मामले को अपने पी.ओ. सैल को सौंपा। सैल प्रभारी मुख्य आरक्षी हमीद मुहम्मद कर अगुवाई में टीम ने इस शातिर उद्घोषित अपराधी को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया और वीरवार को उसे चुराह के भरमाणी में दबोच लिया। पुलिस ने धरे गए उद्घोषित अपराधी को शुक्रवार अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उक्त उद्घोषित अपराधी के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए तो साथ ही उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।