पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नाकाबंदी के दौरान भैंसों से लदी पिकअप जीप पकड़ी

Thursday, Nov 08, 2018 - 04:47 PM (IST)

स्वारघाट: पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने नाके के दौरान भैंसों से ठूंस-ठूंस कर भरी एक पिकअप को पकडऩे में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात स्वारघाट पुलिस ने मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कैंचीमोड़ में नाका लगा रखा था कि इतने में बिलासपुर की तरफ  से आ रही पिकअप (एच.पी.28ए-5840) को रोककर जब शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसमें से 5 भैंसें तथा 2 कटड़े अत्याचार अवस्था में पाए गए। पुलिस ने तुरंत वाहन को चालक सहित अपनी हिरासत में लेने के साथ ही अंदर पड़ी भैंसों को भी क्रूरतामुक्त करवाया।

भैंसों को डेरा बस्सी पंजाब ले जा रहा था चालक
पूछताछ में जीप चालक ने बताया है कि वह इन भैंसों को हमीरपुर के जाहू से लादकर डेरा बस्सी पंजाब ले जा रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. नयनादेवी संजय शर्मा ने बताया कि इस बाबत थाना स्वारघाट में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11डी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vijay