पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, महिला सहित 2 गिरफ्तार

Sunday, Jun 18, 2017 - 12:36 AM (IST)

कांगडा़: पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत शनिवार को 2 अलग-अलग मामलों में एक महिला व व्यक्ति को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। पहले मामले में नशे का गढ़ माने जाने वाले डमटाल क्षेत्र में थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को भुक्की सहित गिरफ्तार किया है। स्पैशल विंग के प्रभारी रविदत्त, पुलिस डमटाल के हवलदार विनोद कुमार, रणजीत सिंह, राजीव वर्मा व आरक्षी महिला वीना देवी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान 314 ग्राम भुक्की सहित सगेड़ पुल के पास एक महिला को रंगे हाथों धर-दबोचा। नारकोटिक्स जिला कांगड़ा केप्रभारी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

ऊना के देहलां में नशीली दवाइयों सहित एक धरा
दूसरे मामले में सी.आई.डी. की उत्तर क्षेत्र की गठित स्पैशल नारकोटिक्स सैल ने शनिवार को ऊना के देहला में एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल व प्रतिबंधित दवाइयों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। सैल के सदस्यों में सब इंस्पैक्टर शशिभूषण ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जिला ऊना के देहला में एक व्यक्ति नशीले कैप्सूलों के व्यापार में संलिप्त है। गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने एस.आई. मदन लाल, एच.सी. रूपेंद्र सिंह व सुनील पटियाल के साथ देहलां के व्यक्ति से मौके पर 1700 नशीले कैप्सूल व 400 नशीली दवाइयां बरामद कर उसे हिरासत में लिया है।