पुलिस को नाके पर मिली बड़ी सफलता, भैंसों से लदा कैंटर पकड़ा

Wednesday, Apr 03, 2019 - 08:52 PM (IST)

स्वारघाट: पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने अपनी रात्रि गश्त के दौरान भैंसों से ठूंस-ठूंस कर भरे एक और कैंटर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 3 बजे जब थाना प्रभारी स्वारघाट बलबीर सिंह जुगराल के नेतृत्व में ए.एस.आई. सहदेव दत्त, गृहरक्षक सुमन कुमार व गुरमेल कुमार ने स्वारघाट चौक पर नाका लगाया हुआ था तो इतने में बिलासपुर की तरफ  से आ रहे एक कैंटर को जब स्वारघाट पुलिस द्वारा शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया तो उसके अंदर 18 भैंसों को अत्याचार अवस्था में पाया गया।

8 पिकअप जीप में लोड कर वापस भेजी भैंसें

पुलिस ने भैंसों को अत्याचार से मुक्त करवाया तथा अगली सुबह इन्हें 8 पिकअप जीप में लोड करवाकर लाए गए स्थान पर वापस भेजा दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. नयना देवी संजय शर्मा ने बताया कि इस बाबत थाना स्वारघाट में कैंटर चालक चांद वल्द इकबाल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ  पशु अत्याचार अधिनियम की धारा 11-डी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vijay