पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में पकड़ी 27 पेटी शराब, 2 गिरफ्तार

Monday, Apr 09, 2018 - 02:20 AM (IST)

चम्बा: जिला पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान पुलिस थाना डल्हौजी व खैरी में अवैध रूप से रखी शराब बरामद करने के 2 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने इन दोनों मामलों में  325 बोतलें (लगभग 27 पेटियां) देसी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों मामलों के संदर्भ में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि पुलिस थाना डल्हौजी में एक दुकानदार जगजीवन राम पुत्र गांधो राम निवासी गांव बैकुंठ नगर डाकघर बनीखेत तहसील डल्हौजी की दुकान से गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से रखी देसी शराब की 14 बोतलें शराब बरामद कीं। 


दुकान व स्टोर से 311 बोतलें देसी शराब बरामद
दूसरे मामले में पुलिस थाना खैरी की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरजीत सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव रंगड डाकघर बगडार की दुकान व स्टोर पर छापा मारकर 311 बोतलें देसी शराब की बरामद करने में सफलता हासिल की। ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी माह के अंत में शराब के दामों में हुई भारी गिरावट के दौरान शराब के इस जखीरे का उक्त लोगों द्वारा भंडारण किया गया होगा। फिलहाल पुलिस ने अवैध रूप से रखी शराब के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 

Vijay