पुलिस ने नाकाबंदी पर शराब की खेप सहित पकड़ी 2 गाड़ियां, 3 गिरफ्तार

Tuesday, Oct 12, 2021 - 10:29 PM (IST)

संगड़ाह (ब्यूरो): पुलिस ने अवैध रूप से लाई जा रही शराब व बीयर की 70 पेटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उक्त खेप एक पिकअप जीप में लाई जा रही थी तथा उसे एक एक्सयूवी गाड़ी गाइड कर रही थी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह नाकाबंदी के दौरान रेणुका जी से संगड़ाह की तरफ आ रही एक पिकअप को जांच के लिए रोका तो उसमें से उक्त शराब व बीयर की पेटियां बरामद हुईं। पकड़ी गई खेप में 40 पेटी देसी संतरा, 10 पेटी नाइट ब्लू, 10 पेटी रॉयल स्टैग व 10 पेटी बीयर बरामद की गई है। वहीं एक अन्य गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है जोकि उक्त शराब से लदी जीप को गाइड कर रही थी।

पुलिस ने इस मामले में कोलर निवासी रणवीर सिंह उर्फ राणी, उनकी पत्नी नीलम देवी तथा यमुनानगर के फिरोज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 अन्य आरोपी नाबालिग हैं। बता दें कि उक्त शराब को हरियाणा में बेचने की अनुमति है। सूत्रों के अनुसार इलाके में काफी अर्से से अवैध रूप से शराब का धंधा किया जा रहा है। यहां के ठेकों में शराब निर्धारित रेट से महंगी मिलना बाहर से शराब लाना मुख्य कारण बताया जा रहा है। हाल ही में क्षेत्र के अंधेरी व कुछ अन्य स्थानों पर भी शराब पकड़ी जा चुकी है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay