Kangra: पुलिस की चिट्टा तस्करी मामले में जांच तेज, पंजाब से मंगवाया आरोपी लंगड़ा राम और उसके परिवार की संपत्ति का ब्यौरा
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 05:11 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): पुलिस जिला कांगड़ा द्वारा चिट्टा तस्करी के मामले में सामने आए आरोपी लंगड़ा राम व उसकी मां और बहन की संपति की जांच तेज कर दी गई। इस कड़ी में पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार की संपत्ति का ब्यौरा पंजाब से मंगवाया है। संपत्ति का पूरा ब्यौरा मिलने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में जांच को और तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला में चिट्टा तस्करी के आरोप में जनवरी में सामने आए मामलों की जांच में जालंधर निवासी आरोपी मनिंद्र उर्फ लंगड़ा राम को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जांच में आरोपी की बहन व मां के नशा तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने मार्च माह में कनाड़ा भागने की फिराक के दौरान आरोपी की बहन को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया था, जबकि आरोपी की मां को जालंधर में उसके आवास से गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया गया था।
ऐसे हुआ था चिट्टा तस्करी का खुलासा
21 जनवरी को धर्मशाला पुलिस ने कार सवार शशांक विष्ट निवासी देहरादून, आयुष और सवातंग निवासी धर्मशाला को 30 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद सामने आया था कि आरोपी जालंधर से चिट्टा लाए थे। इसके कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने जालंधर निवासी मनिंद्र उर्फ लंगड़ा राम को 54 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। वहीं, युवकों से पूछताछ के दौरान लंगड़ा की मां और बहन का नाम भी सामने आया था। पकड़े गए तीन युवकों के बैंक खातों की जांच के दौरान सामने आया कि युवकों ने दोनों आरोपी महिलाओं के बैंक खातों में 4.50 लाख रुपए का लेन-देन किया है। इससे इन महिलाओं के नशा तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई थी। इन साक्ष्यों के आधार पर धर्मशाला पुलिस की टीम ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करने के लिए जालंधर में उनके आवास पर छापा मारने गई थी। युवती मौके से भाग गई थी जबकि मां को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया। इसके अलावा मौके पर छानबीन के दौरान मिले पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों पाया गया कि युवती कनाडा भागने की फिराक में है। पुलिस ने युवती को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।
क्या कहती हैं एसपी कांगड़ा
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस ने पड़ोसी राज्य पंजाब से आरोपी लगड़ा राम व उसकी मां और बहन की संपति का ब्यौरा मंगवाया है। ब्यौरा मिलने के बाद पुलिस जांच को ओर तेजी से आगे बढ़ाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here