पुलिस ने 80 मामलों में पकड़ी 91 किलोग्राम चरस की आग के हवाले

Friday, Feb 07, 2020 - 05:04 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू के बाशिंग स्थित पुलिस लाइन में कुल्लू पुलिस ने शुक्रवार को 91 किलोग्राम चरस, 208 ग्राम हैरोइन और 44 किलोग्राम अफीम के डोडे जलाकर नष्ट किए। आग के हवाले की गई 91 किलोग्राम चरस भुंतर थाने के अंतर्गत 80 मामलों में पकड़ी गई थी। पुलिस लाइन में नशीली दवाओं की निस्तारण समिति ने सभी मामलों की संपत्तियों के निपटान के बाद पुलिस स्टेशन भुंतर के वर्ष 2019 के 80 मामलों की छानबीन की, जिसके लिए 52ए प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी और परीक्षण के लिए आवश्यक नहीं है। इसी के तहत 91 किलोग्राम चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों का मानक संचालन प्रक्रिया और नियमों का विस्तार करते हुए नष्ट कर दिए गए। एसपी कुल्लू ने बताया कि चरस के मामलों में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की अगुवाई में कुल्लू पुलिस ने वर्ष 2019 में 91 किलोग्राम चरस पकड़कर 10 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 10 साल पहले इतनी अधिक मात्रा में चरस पकड़ी गई थी। वर्ष 2009 में पुलिस ने 80 किलोग्राम चरस पकड़ी थी। पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर भी शिकंजा कसा है। एसपी कुल्लू की रणनीति नशे के सोर्स से लेकर अंतिम पड़ाव तक के नैटवर्क को तोड़ रही है। नशे के खिलाफ एसपी कुल्लू की सख्ती लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। चरस माफिया भी एसपी की सख्ती से बेदम हो गया है।

Vijay