कुल्लू में पुलिस ने जलाई नशे की चिता

Tuesday, Apr 06, 2021 - 04:19 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू पुलिस ने पुलिस लाइन बाशिंग में कोर्ट के आदेश पर नारकोटिक्स ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की अध्यक्षता में 53 मामलों में पकड़ी गई 97.311 किलोग्राम चरस व 294.200 किलोग्राम गांजे को आग के हवाले किया। ये नशीले पदार्थ बंजार, भुंतर, पहलीकूहल, सदर थाना कुल्लू  के तहत पकड़े गए थे। इस मौके पर पुलिस थाना प्रभारी व डीएसपी, एएसपी राज कुमार चंदेल सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद।

बता दें कि कुल्लू पुलिस जनवरी, 2020 से लेकर अब तक 548.173 किलोग्राम चरस, 388.599 किलोग्राम अफीम डोडा, 208 ग्राम हैरोइन, 303.649 किलोग्राम गांजा नष्ट कर चुकी है। यह जानकारी एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला के विभिन्न थाने में कोर्ट के आदेश पर नारकोटिक्स ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने पुलिस लाइन वाशिंग में  2016, 2020, 2021 में अंडर ट्रायल मामलों और प्री ट्रायल के 53 मामलों में स्टैंडर्ड ऑप्रेटिंग प्रोसीजर के तहत 97.311 किलोग्राम चरस व 294.200 किलोग्राम गांजे को आग के हवाले किया है।

Content Writer

Vijay