पुलिस की बड़ी सफलता: पहली बार हिमाचल में पकड़ी गई शराब की इतनी बड़ी खेप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 03:21 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): प्रदेश में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। जहां युवा पीढ़ी चरस के नशे में डूबी हुई है वहीं अब शराब का खुमार भी सिर चढ़ कर बोलने लगा है। प्रदेश में शराब की इतनी बड़ी खेप शायद ही पहले पकड़ी गई हो, जितनी हमीरपुर के अणु में नाके के दौरान हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब का जखीरा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने इस बारे तुरंत कार्रवाई करते हुए अणु में नाका लगा दिया।


पुलिस ने 896 पेटी शराब बरामद की
जैसे ही ट्रक वहां से गुजरा तो गाड़ी की तलाशी ली गई। ट्रक से पुलिस ने 896 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गौर रहे कि प्रदेश में नशा माफिया बड़ी तेजी के साथ अपने पैर जमा रहा है। इससे पहले प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चरस की खेप को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की थी, लेकिन इतनी भारी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News