चोरी के शक में पुलिस ने पीटे डाले 5 युवक, लोगों ने थाने में किया हंगामा

Friday, Aug 17, 2018 - 09:12 PM (IST)

देहरा: देहरा पुलिस ने गुरुवार को चोरी के शक में 5 स्थानीय युवकों को थाने में बुलाकर पीट दिया। इससे गुस्साए लोगों ने थाना परिसर में घुसकर खूब हंगामा किया एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी की। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर बड़ी मुश्किल से मामला शांत हुआ। पुलिस ने लोगों को चोरी के इस मामले में असली गुनहगारों तक पहुंचने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन पहले देहरा में तैनात एक सरकारी कर्मचारी ने अपना आवास बदल कर दूसरी जगह रखा, जिसके लिए उन्होंने स्थानीय 4 मजदूरों एवं ट्राला चालक को सामान ले जाने के लिए बुलाया था। दूसरे घर में शिफ्ट होने के बाद सरकारी मुलाजिम की पत्नी ने देहरा थाना में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने घर का सामना ढोने के लिए जो मजदूर लगाए थे, उन्होंने उनके घर में रखे 45 हजार रुपए चोरी कर लिए हैं।

4 मजदूरों व ट्राला चालक को थाने बुलाकर पीटा
पुलिस ने 4 मजदूरों एवं ट्राला चालक को थाने बुलाकर इन पांचों लोगों की धुनाई कर दी। इन पांचों में सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, महेश कुमार, संतोष कुमार एवं गुड्डू ने बताया कि एस.एच.ओ. ने उन्हें थाने में बुलाकर बिना कोई पूछताछ किए डंडों से बुरी तरह पीटकर 9-9 हजार रुपए इकट्ठा कर शिकायतकर्ता को देने की बात कह कर दोबारा शाम को थाने बुलाया। उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारी का घर का सामान उन्होंने 2 अगस्त को उन्हीं के सामने शिफ्ट किया था। स्थानीय युवकों की पिटाई से गुस्साए लोगों ने शाम को थाना परिसर में जाकर जमकर हंगामा किया व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। डी.एस.पी. देहरा ने मौके पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। डी.एस.पी. देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि लोग आए थे एवं उन्होंने कथित पुलिस द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने की शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।

Vijay