शिमला में पुलिस की गुडांगर्दी, गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाला युवक पीटा

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 09:31 PM (IST)

शिमला (योगराज): कोरोना की दहशत के चलते पूरे प्रदेश में कफ्र्यू चल रहा है ऐसे में पुलिस लोगों के साथ काफी सख्ती से पेश आ रही है और लोगों को घरों पर रहने की अपील कर रही है। केवल एसेंशियल सेवाओं के लिए छूट दी गई है। कई जगहों में पुलिस लोगों की मदद और जरूरतों को पूरा करते हुए भी नजर आ रहे हैं लेकिन शिमला के लक्कड़ बाजार में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है जहां पर पुलिस जवान ने गैस डिलीवरी देने वाले व्यक्ति को पीट दिया है जबकि गैस  की डिलीवरी करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को कार्ड भी दिखाया।

शिमला में हुए इस मामले में व्यक्ति ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। व्यक्ति ने बाकायदा पिटाई के निशान भी दिखाए हैं। देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है लेकिन अगर जरूरी सुविधाएं देने वालों को ही पुलिस पीटने लग जाए तो आम जनता पुलिस का सहयोग कैसे करेगी।

इसके अलावा भी सोशल मीडिया में हिमाचल से कई ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें पुलिस बेवजह गुंडागर्दी करती दिखाई दे रही। हालांकि हर जगहों पर ऐसा आलम नहीं है कुछेक जगह पर पुलिस जनता के सहयोग कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News