पुलिस की गुंडागर्दी, थाने बुलाकर धुना गरीब परिवार

Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:54 PM (IST)

रोहड़ू: मंगलवार को चड़गांव पुलिस ने एक गरीब परिवार को थाने बुलाकर बिना कोई सवाल जवाब किए उसकी धुनाई कर डाली। इस मारपीट में पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी नहीं बख्शा तथा उसे भी इस कदर पीटा कि उसके मुंह से खून निकलने लगा तथा उसे 2 घंटे बाद होश आया। पुलिस अब भले ही अपनी खाल बचाने के लिए इस गरीब परिवार पर आरोप लगा रही है कि इन्होंने थाने के रखे कम्प्यूटर को तोड़ा है लेकिन सच्चाई सब बयां कर रही है। चडग़ांव तहसील के थाना गांव निवासी देसराज ने बताया कि उसकी बहन कमलेश की शादी खशधार में हुई है तथा कमलेश का पति रोहड़ू में रहता है। कमलेश ने स्वयं बताया कि पति के घर पर न होने से उसका ससुर साधु राम उसे बुरी नजर से देखता है तथा जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बात को लेकर साधु राम व कमलेश के पिता सेन राम तथा भाई देसराज के बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर साधु राम ने चडग़ांव थाने में सेन राम व उसके बेटे देसराज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

महिला पुलिस ने नाबालिग लड़की के कान के नीचे रसीद किया चांटा
मंगलवार को चड़गांव पुलिस ने सेन राम व देसराज को थाने बुलाया। इनके साथ कमलेश व उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी मनीषा भी थाने गई लेकिन थाना में पहुंचते ही पुलिस ने दरवाजा बंद कर इस गरीब परिवार की पिटाई शुरू कर दी। नाबालिग बेटी मनीषा के सामने जब उसके नाना व मामा की पिटाई हो रही थी तो वह पुलिस वालों के पांव पर गिड़गिड़ाई तथा कहा कि इन्हें मत मारो। मनीषा ने बताया कि तभी एक पुलिस वाले ने उसे बालों से पकड़ कर खींचा तथा एक महिला पुलिस ने उसके कान के नीचे इस कदर चांटा रसीद किया कि वह वहीं गिर कर बेहोश हो गई तथा मुंह से खून बहने लगा। परिजन यह देख घबरा गए थे कि शायद बेटी को कुछ हो गया है। परिजनों ने उसे रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया जहां वह 2 घंटे बाद होश में आई।

एस.डी.एम. से लगाई न्यान की गुहार
जब यह परिवार डी.एस.पी. रोहड़ू के पास पहुंचा तो पुलिस ने कहा कि उक्त लोगों ने थाने में कम्प्यूटर तोड़ा है तथा लड़की की पिटाई पुलिस ने नहीं की है। उधर, जब यह गरीब परिवार अपनी फरियाद लेकर एस.डी.एम. रोहड़ू बाबूराम शर्मा के पास पहुंचा तो एस.डी.एम. ने पुलिस को आदेश दिए कि उक्त मामले को गंभीरता से देखा जाए व 2 दिनों में इसकी रिपोर्ट उन्हें दे। पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस अब उन पर समझौता करने का दबाव भी बना रही है लेकिन परिवार अपने साथ हुए पुलिसिया जुल्म का इन्साफ चाहता है तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता है।

Vijay