सफलता:अवैध लकड़ी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा वन माफिया का गुर्गा

Thursday, Mar 28, 2019 - 05:33 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : बिलासपुर जिले की स्वारघाट पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वन माफिया के एक गुर्गे को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने स्वारघाट के मुख्य चौक पर रेगुलर वाहन चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने मंडी की तरफ से आई एक पिकअप गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो उसका चालक घबरा गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से चीड़ की लकड़ी के 15 स्लीपर पाए गए। चालक इस लकड़ी को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसपर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लकड़ी समेत वाहन को भी जब्त कर लिया।

हिमाचल प्रदेश में बहुमूल्य वनसंपदा है जिस पर वन माफिया की गंदी नजर रहती है और किसी ना किसी तरीके से लगातार वनों का अवैध कटान हो रहा है। जिस पर वन विभाग और प्रशासन को रोक लगाने की जरूरत है। ताकि चंद पैसों की लालच में बहुमूल्य हरीभरी वनसंपदा को नष्ट होने से बचाया जा सके।

kirti