पुलिस ने बिहार से दबोचे एक महिला सहित दो जालसाज, पतंजलि की डीलरशिप के नाम ठगे 25 लाख

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 04:33 PM (IST)

ऊना(अमित): हरोली थाना क्षेत्र के तहत पड़ते औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के दुकानदार नरेश कुमार ने 20 जनवरी को हरोली पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसने गूगल पर पंतजलि की डीलरशिप लेने के लिए सर्च किया। गूगल में बताए नंबर पर जब व्यक्ति से संपर्क किया और पूरी डिटेल ली। जिस पर व्यक्ति से डीलरशिप लेने और प्रोडक्ट भेजने के नाम पर लाखों की राशी अकाऊंट में डालने को कहा। नरेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति द्वारा भेजे गए अकाऊंट में नबंबर व दिसंबर माह के दौरान कुल 25 लाख रुपये भेज दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी ऑर्डर किया हुआ सामान नहीं पहुंचा।

पुन: नंबर पर बात की गई, तो आज-कल कहने लगा। जिसके बाद नरेश कुमार ने हरोली थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में 18 दिनों के भीतर ही आरोपी को बिहार से काबू कर लिया, जिन्हेें पकड़कर ऊना लाया गया है। आरोपियों को काबू करने के लिए हरोली पुलिस की एक विशेष टीम ने 14 दिन तक बिहार में डेरा दाल कर रखा। जहां पर जांच के दौरान आरोपी राजू व आरती को गिरफ्तार किया। एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मामले में कौन-कौन संलिप्त है और लाखों की राशि कहां खर्ची, इसको लेकर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News