पुलिस ने 2.23 ग्राम चिट्टे सहित धरा युवक

Saturday, Jun 02, 2018 - 11:30 PM (IST)

टाहलीवाल: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-बाथू मुख्य मार्ग पर गांव बाथू के माजरा सेरी में एस.आई.यू. टीम ने एक युवक को चिट्टे सहित दबोचा है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक बाथड़ी-टाहलीवाल मुख्य मार्ग पर सत्संग घर के पास सड़क किनारे पुली पर बैठा हुआ था। इस दौरान हैड कांस्टेबल विकास कुमार, राजन, अजय और कांस्टेबल रछपाल पर आधारित टीम को युवक की हरकतें देखकर शक हुआ। जैसे ही पुलिस आग बढ़ी तो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तथा भागते हुए उसने एक पुडिय़ा झाडिय़ों में फैंक दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।


2.23 ग्राम चिट्टा किया बरामद
पुलिस ने जब झाडिय़ों में फैंकी पुडिय़ा को खोलकर देखा तो उसमें से 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि नंगलकलां निवासी एक युवक को नशीले पदार्थ चिट्टे सहित हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Vijay