पुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता, चरस व नकदी सहित धरा युवक

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 08:24 PM (IST)

घुमारवीं: नशीले व मादक पदार्थों के खिलाफ  उपमंडल पुलिस घुमारवीं द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत बीती रात भराड़ी पुलिस ने एक युवक से 12.88 ग्राम चरस व 94,000 रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भराड़ी पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। पुलिस की टीम जब भटेड़ के समीप पहुंची तो एक 26 वर्षीय युवक दधोल से भराड़ी की तरफ  जा रहा था। जैसे ही उक्त युवक ने पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके 12.88 ग्राम चरस तथा 94,000 रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को एन.डी.पी.एस. की धारा 20 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रंजन कटोच पुत्र कुलदीप निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।


पहले भी मंडी जिला में हो चुका है गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि यह युवक इसी प्रकार के मामले में पहले भी मंडी जिला में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी के पास इतनी बड़ी रकम के बारे में जानने का प्रयास कर रही है कि इतनी ज्यादा धनराशि लेकर वह किसके पास जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News