कमीशन एजैंट की हत्या करने वाला ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:50 PM (IST)

देहरा/ज्वालामुखी: डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त ने ज्वालामुखी के एक निजी गैस्ट हाऊस के मालिक प्रकाश चंद को कमीशन एजैंट मोहित सेठी की कथित हत्या के आरोप में बुधवार दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे वीरवार को देहरा की अदालत में पेश किया जाएगा। डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त ने बताया कि उक्त गैस्ट हाऊस में ही काम कर रहे 2 बिहारी मूल के युवकों ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि मोहित सेठी पुत्र मदन लाल निवासी हरिपुर देहरा के साथ मारपीट हुई थी। जांच अधिकारी विजय कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजकर बिहारी युवकों के बयान दर्ज किए और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में होगा खुलासा
बता दें कि मोहित सेठी ज्वालामुखी में होटल में कमरे बुक करने वाला कमीशन एजैंट था जो उक्त गैस्ट हाऊस के कमरे बुक करवाता था परंतु न जाने ऐसी क्या बात हो गई कि नौबत यहां तक आ पहुंची। पुलिस गहराई से इन सबके पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद गैस्ट हाऊस मालिक प्रकाश चंद के खिलाफ हत्या के मामले में आई.पी.सी. की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक कई ऐसे साक्ष्य बरामद हुए हैं जिससे लगता है कि मृतक की हत्या हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर खुल कर सामने आ जाएगी।