पुलिस की वर्दी पहनकर युवती कर रही थी ऐसा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Friday, Sep 03, 2021 - 08:39 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले की रहने वाली एक युवती पुलिस की वर्दी पहनकर किशनपुरा बाजार में घूमती पाई गई। यह युवती खुद को पुलिस कर्मी बताकर स्थानीय दुकानदार व लोगों को गुमराह कर रही थी। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आंचल कुमारी (21) पुत्री दलीप कुमार निवासी गांव ब्रगंल, डाकघर भलई, तहसील सलूणी, जिला चम्बा पिछले कुछ समय से किशनपुरा में किराए के कमरे में रह रही थी।

यह पुलिस की वर्दी पहनकर बाजार में जाती और वहां स्थानीय लोगों को अपनी पहचान हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बतौर महिला आरक्षी के पद पर कार्यरत होना बताती थी जबकि वह पुलिस विभाग में कार्यरत नहीं है। पुलिस ने युवती के खिलाफ धारा 170 के तहत पुलिस थाना बद्दी में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि यह युवती 15 अगस्त से यहां पर किराए के कमरे में रह रही थी। इस दौरान युवती ने वर्दी के प्रभाव से किसी को प्रताड़ित व फायदा तो नहीं उठाया है पुलिस इसकी जांच कर रही है। युवती को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Content Writer

Vijay