पुलिस ने 4 किलो 15 ग्राम चरस सहित नेपाली को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 02:00 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 4 किलो 15 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम निजी गाड़ी में गश्त करने के लिए हाथीथान, भुन्तर, बजौरा, हाट आदि के रवाना थे। जब पुलिस पार्टी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क नजद पैट्रोल पम्प हाट के पास समय करीब 4.45 बजे प्रातः पहुंची तो एक व्यक्ति सीमेंट की बनी बड़ी-2 पाईपों के पीछे छुपा हुआ दिखाई दिया, जिसने अपनी पीठ पर एक पीठू बैग रंग काला पहन रखा था। जब पुलिस की टीम गाड़ी से उतरी तो पुलिस को देखकर घबरा गया तथा पीछे लगी कंटीली लोहे की तारो की ओर भागने की कोशिश करने लगा। 

पुलिस को इस पर शक हुआ और उस व्यक्ति को काबू किया और उसका नाम पता पुछा जो उस व्यक्ति ने अपना नाम ईश्वर मग्गर पुत्र ढनसीन मग्गर गांव वार्ड न. 4 थवांग, गांव पालिका, आंचल रावती जिला रोलपा नेपाल व उम्र 38 साल बताया। उस व्यक्ति के पिठु बैग की नियमानुसार तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके अन्दर कुल 4 किलो 15 ग्राम चरस बरामद हुई। ईश्वर मग्गर के  खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस थाना भुन्तर में अभियोग पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज न्यायलय में पेश करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी कि उसने यह चरस कहां से लाई है और कहां बेचने को ले जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News