पुलिस ने 4.285 किलोग्राम चरस सहित 3 को किया गिरफ्तार, नाके के दौरान मिली सफलता

Friday, Nov 24, 2017 - 06:20 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला पुलिस के तहत आने वाले सदर थाना की टीम ने तीन युवकों को 4 किलो 285 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी एनएच 21 पर सुक्कीबाईं के पास लगाए गए नाके के दौरान मिली। पुलिस की टीम यहां रूटीन नाके पर तैनात थी। कुल्लू की तरफ से आ रही कार नंबर एचपी 34बी 6732 को चैकिंग के लिए रोका गया। कार में तीन युवक सवार थे और अपने साथ चरस की भारी भरकम खेप ले जा रहे थे। पुलिस ने कार से चरस बरामद करने के साथ ही तीनों युवकों को भी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गड़सा वैली से चरस खरीदने के बाद उसे धर्मशाला लेकर जा रहे थे जहां किसी बड़े आका को वे बेचने की फिराक में थे। 

मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना
पकड़े गए युवकों में दो कुल्लू जिला के और एक कांगड़ा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी है। एसपी मंडी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि गड़सा में चरस की खेप किससे खरीदी थी और धर्मशाला में किसे सप्लाई की जानी थी, पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई है।