हिमाचल में नशा सप्लाई करने आ रहा तस्कर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Thursday, Sep 20, 2018 - 07:06 PM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर यमुनाघाट बैरियर पर सुरक्षा शाखा की टीम ने एक व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा की टीम को गुप्त सुचना मिली कि उत्तराखंड की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर नशीली दवाएं लेकर आ रहा है। सुरक्षा शाखा की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर पांवटा साहिब के यमुनाघाट बैरियर पर नाका लगाया। इस दौरान उत्तराखंड की तरफ  से लखविंद्र सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी कोलर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। सुरक्षा शाखा की टीम ने जब उसे रोक कर तलाशी ली तो मोटरसाइकिल की सीट के नीचे 400 नशीले कैप्सूल बरामद हुए, जिस पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि सुरक्षा शाखा की टीम ने एक व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

Vijay