डमटाल पुलिस ने अवैध शराब सहित ऑटो चालक -3 महिलाअों को किया गिरफ्तार

Thursday, Jul 19, 2018 - 10:57 AM (IST)

डमटाल : पुलिस चौकी डमटाल के अंतर्गत डमटाल पुलिस व नारकोटिक्स टीम द्वारा मध्य रात्रि एक ऑटो चालक सहित 3 महिलाओं को 40 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सैल के प्रभारी अजीत सिंह, ए.एस.आई. जगपाल सिंह, हवलदार गोविंद सिंह, इंद्रजीत सिंह व शशि शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्यरात्रि एक ऑटो चालक व 3 महिलाएं अवैध शराब लेकर जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्यरात्रि को नाका लगाया। जब एक ऑटो मुकेरियां पंजाब की तरफ से आ रहा था तो नारकोटिक्स टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन ऑटो चालक ने वहां से निकलने की कोशिश की, किंतु नारकोटिक्स टीम द्वारा उसे रोक लिया गया।

पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ लिया तथा ऑटो में बैठी तीनों महिलाओं के पास 3 बैग बरामद किए। तलाशी के दौरान महिलाओं के बैग से 20-20 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। ऑटो चालक की पहचान गुरदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी कृष्णानगर पठानकोट की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया तथा ऑटो (नं. पी.बी. 35के-5318) को कब्जे में ले लिया। डी.एस.पी. नूरपुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नशे का काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Karuna