शराब घोटाले में संलिप्त एक और ठेकेदार पर कसा पुलिस का शिकंजा

Wednesday, Jan 31, 2018 - 09:27 PM (IST)

बी.बी.एन.: हिमाचल प्रदेश बीवे्रजिज लिमिटेड (एच.पी.बी.एल.) के बद्दी डिपो से करीब अढ़ाई करोड़ रुपए की शराब उधार में देने के मामले में संलिप्त एक और ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में करीब एक दर्जन और ठेकेदारों की गिरफ्तारी होनी है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस इस मामले में अधिकारियों व कर्मचारियों की संलिप्तता के बारे में जांच कर रही है और सरकारी रिकार्ड को भी कब्जे में ले लिया गया है। 

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा
बता दें कि एक अधिकारी के खुलासे के बाद विभाग के ऑडिट में पता चला था कि बद्दी में डिपो से करीब अढ़ाई करोड़ रुपए की शराब ठेकेदारों को उधार में ही दे दी गई। इसके बाद मार्च, 2017 में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू करते हुए सहायक डिपो प्रबंधक अंकुश चौहान और 4 ठेकेदारों राकेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, जोगिंद्र व चंचल कुमार निवासी ऊना को पहले गिरफ्तार कर लिया था और अब एक और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया।

डी.एस.पी. बद्दी के नेतृत्व में हो रही मामले की जांच
डी.एस.पी. बद्दी राहुल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी है। एस.पी. बद्दी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार किशोरी लाल निवासी दनौट, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।