शिक्षा के मंदिर को ही बना दिया था शराब का अड्डा, पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी

Friday, Dec 04, 2020 - 04:02 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सल्लेवाल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस द्वारा गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की तलाशी ली गई और स्कूल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी गई। स्कूल में छानबीन के दौरान छत पर बने छज्जे में अवैध रूप से रखी देसी शराब की 11 बोतलें और 26 हाफ बरामद किए। वहीं आसपास के लोगों के बयानों पर पुलिस ने आरोपी अवतार सिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि उनके द्वारा पुलिस और एक्साइज के अधिकारियों को कई बार इस बारे में सूचित किया गया लेकिन कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई और आज उनके द्वारा खुद पुलिस को मौके पर बुलाकर स्कूल से अवैध रूप से रखी शराब बरामद की। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अवैध रूप से रखी शराब भी बरामद की है।

Vijay