सफलता: घर से भारी मात्रा में चिट्टे सहित पुलिस ने पकड़ी महिला

Saturday, Mar 07, 2020 - 05:08 PM (IST)

 

इंदौरा(अजीज): हिमाचल प्रदेश में पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक घर से भारी मात्रा में चिट्टे सहित महिला पकड़ी गई है। यह सफलता इंदौरा पुलिस को समीपवर्ती गांव टांडा के वार्ड 7 में गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। बता दें कि आरोपी महिला पर पहले भी नशा तस्करी के 3 मामले दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। इस मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो पहले भी नशे के कारोबार में पकड़ा गया है, वह और उसकी पत्नी पुनः नशा तस्करी करने लगे हैं और यदि उसके घर में दबिश दी जाए तो सफलता मिल सकती है। जिस पर सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, ए.एस.आई. प्रह्लाद सिंह, आरक्षी मनजीत सिंह, महिला आरक्षी अंजना रंधावा व गृह रक्षक मान सिंह व राकेश कुमार की टीम को वहां दबिश देने के निर्देश दिए गए।

जिस पर पुलिस ने वहां दबिश दी। इस दौरान महिला का पति घर पर नहीं था। इस दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली व गोदरेज की अलमारी से हेरोइन बरामद की गई, जिसकी मात्रा 11.6 ग्राम आँकी गई। पुलिस ने पकड़ी गई हेरोइन को कब्जे में लेकर आरोपी महिला राजेश कुमारी उर्फ नेहा पत्नी राकेश कुमार, निवासी गाँव टांडा, डाकघर काठगढ़, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। महिला को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

kirti