नशे के सौदागरों पर कसा पुलिस का शिकंजा, 1.824 किलो चरस सहित 2 गिरफ्तार

Wednesday, Jan 24, 2018 - 09:41 PM (IST)

कुल्लू/मनाली: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 2 तस्करों को चरस की खेप सहित गिरफ्तार किया है। पहले मामले में मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति तस्कर है या ढुलानी, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार जब हैड कांस्टेबल मनोज पुलिस टीम के साथ जरी-ब्रादा सड़क मार्ग पर नाके पर मौजूद थे तो उसी दौरान ब्रादा की तरफ  से एक नई सूमो गाड़ी (अस्थायी नम्बर) आई, जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ए.एस.पी. निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रकाश निवासी नेपाल के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पतलीकूहल में 224 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार
दूसरे मामले में पतलीकूहल पुलिस ने 254 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मनाली के डी.एस.पी. पुनीत रघु ने बताया कि पतलीकूहल चौकी प्रभारी दया राम के नेतृत्व में हलाण-2 रोड पर नाका लगा रखा था। इस दौरान सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति जय राज (56) पुत्र पृथी निवासी कालिम पुरा जिला दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) को तलाशी के लिए रोका तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे वहीं धर दबोचा तथा तलाशी लेने पर उससे 224 ग्राम चरस बरामद की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।