पुलिस ने मीलवां से नशे की तलाश में आए 70 संदिग्ध खदेड़े

Thursday, Aug 02, 2018 - 11:19 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है, जिसमें पुलिस नशा व नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में इंदौरा पुलिस ने शनिवार को एस.डी.पी.ओ. कांगड़ा पूर्ण चंद अतिरिक्त प्रभार व पुलिस थाना प्रभारी संदीप पठानिया के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए सीमांत गांव मीलवां के दोनों छोर पर दल-बल के साथ नाकाबंदी की। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि इंदौरा क्षेत्र में पुलिस की निरंतर छापामारी व गश्त और नारकोटिक्स सैल की कारवाई जारी है।

पुलिस की कार्रवाई से नशा तस्कर हुए अंडरग्राऊंड
एस.पी. के अनुसार कई नशा तस्कर पुलिस की रोज-रोज की कार्रवाई से अपने नशे के अड्डों को ताला लगाकर अंडरग्राऊंड हो गए हैं। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में नशे के लिए कथित रूप से भटक रहे लगभग 70 युवाओं की क्लास ली और अकारण वहां चक्कर लगाने पर खदेड़ दिया। पुलिस ने हर आने-जाने वाले संदिग्ध की तलाशी भी ली। हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ कोई भी नशीला पदार्थ नहीं लगा। 

Vijay