24 घंटों में 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने में हासिल की सफलता

Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:59 PM (IST)

चम्बा (विनोद): चंबा जिला पुलिस में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग पुलिस थानों में अवैध शराब के दो मामले दर्ज करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन मामलों के दोनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को मौके पर ही जमानत पर रिहा कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी.चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है जिसके चलते पुलिस लगभग प्रत्येक दिन अवैध शराब पकडऩे में सफलता हासिल कर रही है। 

उन्होंने बताया कि पहला अवैध शराब का मामला पुलिस थाना भरमौर में उस समय दर्ज किया गया है जब सोमवार की शाम को स्थानीय पुलिस टीम उलांसा की तरफ गश्त कर रही थी तो उसे गुप्त सूचना मिली कि रमेश कुमार पुत्र टिबरू राम निवासी गांव उलांसा अपनी दुकान में बिना परमिट के शराब बेचता है। सूचना पर उपरोक्त व्यक्ति के दुकान में पुलिस ने छापा मारा तो दुकान के भीतर अवैध रूप से रखी हुई शराब की 13 बोतलें बरामद हुईं। अवैध शराब का दूसरा मामला पुलिस थाना चम्बा में सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे उस समय दर्ज किया गया भरोड़ी मोड़ मंगला के पास मौजूद तनु कुमार पुत्र संजीत कुमार निवासी गांव मंगला की दुकान की गुप्त सूचना मिलने के आधार पर तलाशी ली तो पुलिस को दुकान के भीतर अवैध रूप से रखी शराब की 3 बोतलें बरामद हुईं।

Ekta