पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशे की खेप सहित 3 गिरफ्तार

Thursday, Jun 01, 2017 - 12:23 AM (IST)

ऊना: नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत ऊना पुलिस को तब बड़ी कामयाबी मिली जब उसने एक युवक को हैरोइन व 2 लोगों को चरस सहित गिरफ्तार किया। पहले मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक से 25.10 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की। डी.एस.पी. कुलविन्द्र सिंह की अगुवाई में एस.आई.यू. की टीम ने इस हैरोइन की बड़ी खेप को बरामद किया है। नशे के बाजार में इस हैरोइन की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। एस.पी. अनुपम शर्मा के मुताबिक आरोपी को गत देर रात्रि बस अड्डा ऊना में दबोचा गया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ रॉकी निवासी धुखाणी, तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को 6 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी। 

452 ग्राम चरस सहित 2 गिरफ्तार 
दूसरे मामले में एस.आई.यू. की टीम ने बुधवार सुबह ऊना-हमीरपुर रोड पर नाकेबंदी के दौरान एक गाड़ी से 452 ग्राम चरस बरामद की है। एस.पी. के मुताबिक समूर के निकट पुल पर एस.आई.यू. की टीम ने नाके दौरान जब बंगाणा की तरफ से आ रही मारुति वैन (एच.पी. 19डी-0643) को जांच के लिए रोका तो गाड़ी में सवार 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। जांच के दौरान ड्राइवर के साथ की सीट के मैट के नीचे 452 ग्राम चरस बरामद की गई जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। एस.पी. के मुताबिक इस मामले में रविन्द्र कुमार उर्फ सोनू निवासी चताड़ा तथा जगदेव सिंह उर्फ जग्गा निवासी बसाली ऊपरली के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट 20 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।