गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों मिलीलीटर शराब सहित एक गिरफ्तार

Wednesday, Nov 15, 2017 - 07:04 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने चलती भट्ठी व 1.60 लाख मिलिलीटर अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को रंगे हाथों धर दबोचा है। मामला पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा का है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा के दिशा-निर्देशों के अनुसार अमल में लाई गई है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.डी.पी.ओ. नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के पास गगवाल गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब तैयार कर रहा है, जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर अचानक धावा बोला और आरोपी को शराब तैयार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

चलती भट्ठी को किया तहस-नहस
पुलिस ने चलती भट्ठी को तहस-नहस कर दिया व शराब तैयार करने वाले उपकरणों सहित तैयार की गई अवैध शराब को जब्त कर लिया। आरोपी की पहचान सुधीर कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी गगवाल (इंदौरा) जिला कांगड़ा के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कारवाई जारी है। एस.पी. ने चेतावनी दी है कि नशा माफिया के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।