डंडे के जोर पर पुलिस का कानून, गुंडागर्दी का Video Viral

Thursday, Dec 08, 2016 - 09:22 AM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोड़ा): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने एक महिला की पिटाई कर दी और फिर पूर परिवार को जेल में डाल दिया। घटना कुल्लू जिला की पार्वती घाटी के दूरदराज क्षेत्र भगियनदा गांव की है। शायद पुलिस विभाग के लोग यह भूल गए होंगे की आज जमाना सोशल मीडिया का है और कागजों से बातें नही होती, न ही डंडे के जोर पर कानून सिखाया जाता है।

जानकारी के मुताबिक यहां 2 परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था लेकिन पुलिस ने एक पक्ष के दबाव मे अचानक इस परिवार पर धावा बोल दिया। एक महिला पुलिस कर्मी आती है और खेत में काम कर रही एक महिला पर टूट पड़ती है। बाद मे 2 महिलाएं बीच-बचाव के लिए भी आती हैं लेकिन पुलिस उन तीनों को यह कहकर हिरासत मे ले लेती है कि आप लोगों ने पुलिस की वर्दी पर हाथ उठाया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर हर कोई सवाल उठा रहा है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस वीडियो के बारे कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।