3 साल बाद बिलासपुर से पकड़ा भगौड़ा

Wednesday, Nov 16, 2016 - 01:27 AM (IST)

नंगल: अदालत की ओर से करीब 3 वर्ष पहले भगौड़ा करार दिए गए एक आरोपी को नंगल पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। एएसआई हरबंस सिंह ने बताया कि आशिक अली की शिकायत पर आरोपी मनजिंद्र पाल उर्फ केसर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह सैनी निवासी ब्रह्मपुर के खिलाफ 2 नवम्बर, 2011 को आईपीसी की धारा 364/34 के अधीन मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को माननीय श्री आनंदपुर साहिब की अदालत द्वारा 11 अक्तूबर, 2013 को भगौड़ा करार दिया गया था जिसे गुप्त सूचना मिलने पर एएसआई हरबंस सिंह, हवलदार दरबारा सिंह व बलदेव सिंह की टीम ने गांव नूरमहल, थाना बरमाणा जिला बिलासपुर (हि.प्र.) से काबू किया है। आरोपी वहां अपनी पहचान छुपाकर नाई की दुकान चला रहा था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।