सुधेड़ व आसपास के गांवों में छाया जहरीला धुआं

Tuesday, Jun 11, 2019 - 02:44 PM (IST)

धर्मशाला : एम.सी. धर्मशाला की सुधेड़ स्थित डंपिंग यार्ड में एक बार फिर से सोमवार दोपहर को आग लग गई है। इसके चलते धुएं से फैल रही जहरीली गैसों की दुर्गंध से आसपास के क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर सवा 11 बजे के बाद आग लगने का पता लगने के बाद आग पर काबू पाने के लिए जैसे ही एम.सी. के कार्यकारी अभियंता संजीव सैनी जैसे ही डंपिंग साइट पर पहुंचे तो वहां फैले धुएं से उनकी तबीयत भी खराब हो गई। हालांकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार मशीनों से पानी का छिड़काव कर उस पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं पर अभी तक सफलता नहीं मिल रही है।

एम.सी. धर्मशाला के आयुक्त संदीप कदम का कहना है कि पास लगते जंगल में आग लगने के चलते डंपिंग साइट में आग लगी है। इस समस्या से जूझ रहे सुधेड़ पंचायत के लोगों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन व नगर निगम के समक्ष यह मामला उठाया जाता है लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। इसके बाद यह मामला हाइकोर्ट तक भी पहुंच गया था जिस बाबत बाकायदा नगर निगम को स्थिति सुधारने के आदेश जारी हुए हैं लेकिन स्थिति में कुछ सुधार होता नहीं दिख रहा है।

kirti