बरसात की आड़ में किसानों के खेतों में पहुंचा उद्योगों का जहर

Thursday, Aug 03, 2017 - 12:30 AM (IST)

बी.बी.एन.: बी.बी.एन. के उद्योगों द्वारा बरसात की आड़ में बहाया जा रहा जहरीला कैमिकल अब सिंचाई योजनाओं से किसानों के खेतों में पहुंच रहा है। बद्दी की सरसा नदी के मुहानों पर जमा हो रही सफेदझाग लोगों को जरूर नजर आ रही है लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारियों की नजर इस पर नहीं जा रही है। सरसा नदी में बनी सिंचाई योजनाओं से उठाया जा रहा पानी भी किसानों के खेतों में जहरीले कैमिकल वाले झाग को उगल रहा है। दून के विधायक राम कुमार चौधरी की गृह पंचायत के साथ लगते केंदूवाल गांव की सिंचाई योजना में मंगलवार को पानी की सप्लाई छोडऩे पर ऐसी ही झाग नजर आई। इसके चलते गांव के किसान फसल के लिए पानी की जरूरत होते हुए भी इसका प्रयोग नहीं कर सके। ग्रामीणों का कहना है कि कई दफा उन्हें न चाहते हुए भी अपनी फसल को बचाने के लिए यह जहरीला पानी प्रयोग करना पड़ता है।  प्रदूषण बोर्ड व प्रशासन को कई दफा शिकायतें करने के बाद भी उद्योगों का जहरीला कैमिकल सरसा नदी में गिराया जा रहा है।

स्वास्थ्य को हो सकता है नुक्सान
ग्रामीणों स्वरूप, श्याम लाल व उपप्रधान गुरदास चंदेल का कहना है कि पानी में जहर घोल रहे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई को अब उन्हें ही हाईकोर्ट तक पहुंचना पड़ेगा। सरकार व प्रशासन की ओर से वह प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई की उम्मीद खो चुके हैं। इस पानी से उनकी फसल में भी जहरीले तत्व आ सकते हैं जो उनके स्वास्थ्य को भी नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

समस्याओं का अंबार 
भाजपा जिला सचिव बलविंद्र ठाकुर, हंसराज चंदेल व प्रवक्ता तरसेम चौधरी ने कहा कि दून विधायक की गृह पंचायत के साथ लगते केंदूवाल गांव के किसान उद्योगों से परेशान हैं। लेकिन विधायक इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के पड़ोस में समस्याओं का अंबार लगा है और वह विकास की बातें बनाने से थक नहीं रहे हैं।