चम्बा में जुटे कवियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को ऐसे दी श्रद्धांजलि

Friday, Feb 15, 2019 - 09:35 PM (IST)

चम्बा (अमृत पाल): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते दिए हुए आतंकी हमले में बहुत से वीर मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। शुक्रवार को पूरा देश इन शहीदों की याद में नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा। जगह-जगह इस घिनौनी हरकत के लिए देशवासी अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। चम्बा मुख्यालय में भी जिलाभर से आए कवियों व कवित्रियों ने उन शहीदों को अपनी कविताओं के जरिए श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को चम्बा मुख्यालय में भाषा एवं संस्कृति विभाग चम्बा द्वारा एक जिला स्तरीय संगोष्ठी/कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

पहले बसंत ऋतु के विषय पर आधारित था कवि सम्मलेन

दरअसल यह कवि सम्मेलन बसंत ऋतु के विषय पर आधारित था। पुलवामा आतंकी हमले के बाद सभी कवियों ने अपना विषय बदल कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप अपनी कविताएं पेश कीं। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए भू अधिग्रहण अधिकारी विजय कुमार ने भी नम आंखों से अपनी कविता के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के शुरू में 2 मिनट के लिए शहीदों की याद में मौन रखा गया। उसके बाद सभी कवि और कवित्रीयों ने अपनी अपनी कविताओं से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Vijay