पावंटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में कवि दरबार बनकर तैयार

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 11:01 AM (IST)

पावंटा साहिब (प्रेम वर्मा) : पावंटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में अब कवि दरबार का भवन बनकर तैयार हो गया है। इस भवन को देखने के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आपको बता दें गुरु गोविंद सिंह जी ने कवि दरबार की शुरुआत पांवटा साहिब से ही की थी, यह परंपरा आज भी चलाई जा रही है। हर पूर्णिमा के दिन पांवटा साहिब में कवि दरबार लगता है और यहां पर कवि आकर कविताएं सुनाते हैं और होली के समय एक महा कवि दरबार लगाया जाता है, जिसमें देश-विदेश के कवि पहुंचते हैं और कविताएं सुनाते हैं। आज पावंटा साहिब का कवि दरबार भवन बनकर तैयार है और यहां पर कई श्रद्धालु गुरु के दर पर मत्था टेकने तो पहुंचते ही हैं साथ ही अब कवि दरबार भवन देखने भी पहुंच रहे हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह ने बताया कि गुरु साहब ने पांवटा साहिब से ही कवि दरबार की शुरुआत की थी और एकमात्र पावंटा साहिब में ही कवि दरबार सजा है। सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी पावंटा साहिब में चल रही है जो कि एक गर्व की बात है। वही पावंटा साहिब में आए एक श्रद्धालु ने बताया कि कवि दरबार बनने से उन्हें बहुत खुशी है और यह बहुत ही अच्छा समय है कि कवि दरबार भवन बनकर तैयार हो गया है, अब भवन में बैठकर कवि दरबार लगेगा और लोग इसका आनंद भी ले सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News