रेणुका जी मेले में सजी कवियों की महफिल, सरकारी योजनाओं का किया बखान (Video)

Sunday, Nov 10, 2019 - 05:43 PM (IST)

नाहन (सतीश): अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के दौरान सदियों से रेणु मंच पर कवि सम्मेलन आयोजित करने की परंपरा चली आ रही है, जिसे आज भी बखूबी निभाया जा रहा है। मेले के चौथे दिन ऐतिहासिक रेणु मंच पर भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कवि सम्मेलन में करीब 3 दर्जन से अधिक कवि व साहित्यकारों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अलग-अलग भाषाओं में अपनी कविताएं पढ़ीं।

जिला भाषा अधिकारी अनिल हरटा ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में हिंदी, पहाड़ी, संस्कृत व उर्दू भाषा में कवि व साहित्यकारों द्वारा कविताओं के माध्यम से अपने विचार रखे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि साहित्यकारों ने अपनी कविताओं के जरिए जहां सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया वहीं सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रहार किए।

इस कवि सम्मेलन में पहाड़ी भाषा से संबंध रखने वाले कवियों को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि यहां रहने वाले अधिकतर लोगों की संख्या पहाड़ी बोली समझने वालों की रहती है।

Vijay