PO Cell ने 17 दिनों में दबोचा भगौड़ा, इस मामले में चल रहा था फरार

Friday, Sep 29, 2017 - 10:51 PM (IST)

चम्बा: पुलिस के पी.ओ. सैल ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को वीरवार को प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में धर दबोचा। पुलिस टीम ने शुक्रवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, साथ ही पुलिस ने उक्त उद्घोषित अपराधी के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज कर लिया है। ए.एस.पी. चम्बा विरेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार वर्ष 2009 में डोगरू राम पुत्र होशियारा राम निवासी गांव डिभर (डियूर) तहसील सलूणी के खिलाफ एक घर में घुस कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस थाना किहार में दर्ज किया गया था। उक्त आरोपी जमानत मिलने के बाद अदालत में पेशियों पर हाजिर नहीं हुआ।

17 दिनों के भीतर पकड़ा उद्घोषित अपराधी
इस माह की 11 तारीख को चम्बा की अदालत ने उक्त आरोपी को उद्घोषित करार कर दिया था। इस उद्घोषित अपराधी को दबोचना पुलिस के लिए मुश्किल भरा कार्य माना जा रहा था क्योंकि इस उद्घोषित अपराधी का कोई भी जान-पहचान वाला नहीं है। बावजूद इसके पी.ओ.सैल ने इस मामले के प्रति अपनी गंभीरता व सक्रियता को दिखाते हुए महज 17 दिनों के भीतर ही उद्घोषित अपराधी को कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल मनाली में दबोचने में सफलता हासिल की।