PO Cell के हत्थे चढ़ा उद्घोषित अपराधी, पत्नी के साथ करता था यह हैवानियत

Friday, Aug 18, 2017 - 09:31 PM (IST)

बिलासपुर: दहेज के लिए पत्नी को तंग करने के आरोपी व लंबे समय से कानून से बचते फिर रहे उद्घोषित अपराधी उत्तम सिंह निवासी गांव दडय़ाणा जिला बिलासपुर को पुलिस के पी.ओ. सैल ने किंगल-रामपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 16 जुलाई, 2008 को उसकी पत्नी शकुंतला देवी ने घुमारवीं पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी दिसम्बर, 1998 में हुई व उसकी 3 बेटियां हैं। उसका पति अक्सर उसे दहेज के लिए तंग करता व मारपीट भी करता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अदालत में मामले का चालान पेश किया जिसके बाद उत्तम सिंह किसी भी पेशी पर हाजिर नहीं हुआ। अदालत ने उसे सम्मन, वारंट, इश्तहारी नोटिस भी जारी किए तब भी वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ। 

पता बदल कर रह रहा था आरोपी 
इसके बाद अदालत ने 20 फरवरी, 2017 को उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया तथा पुलिस के पी.ओ. सैल को आरोपी की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा। काफी कोशिशों के बाद गुप्त सूत्रों से पी.ओ. सैल टीम को पता चला कि उक्त अपराधी वर्तमान में अपना पता बदलकर रामपुर किंगल में रह रहा है, जिसके बाद पी.ओ. सैल टीम ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर बिलासपुर पहुंचाया। एस.पी. बिलासपुर अंजुम आरा ने बताया कि उक्त अपराधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 174ए के तहत एक अन्य मामला दर्ज कर लिया गया है व कार्रवाई जारी है।